Ingredients
Method
🥄 स्टेप 1: चना को उबालें (अगर उबला हुआ नहीं है)
- रातभर भिगोए हुए चने को सुबह प्रेशर कुकर में 3–4 सिटी तक उबाल लें। इससे चना नर्म हो जाएगा और सूप के लिए परफेक्ट रहेगा।
🥄 स्टेप 2: मसाला तैयार करें
- एक कढ़ाही या पैन में 1 टीस्पून घी गरम करें।अब उसमें डालें:कटी हुई लहसुन और अदरक → भूनें जब तक हल्की खुशबू ना आएफिर डालें कटा हुआ प्याज और टमाटर → 2–3 मिनट तक भूनेंअब डालें हल्दी और काली मिर्च पाउडरये मसाला आपके सूप को बेस फ्लेवर देगा और digestion-friendly बनाएगा।
🥄 स्टेप 3: चना डालें और मिक्स करें
- अब उबला हुआ चना डालें और अच्छे से मिलाएं।1–2 मिनट तक भूनें ताकि चना में भी फ्लेवर आ जाए।
🥄 स्टेप 4: पानी डालें और पकाएं
- अब 2 कप पानी डालें और मीडियम आंच पर 7–8 मिनट तक उबालें।आप चाहें तो थोड़ा सा चना मैश भी कर सकते हैं – इससे सूप गाढ़ा बनता है
🥄 स्टेप 5: गार्निश और सर्व करें
- सूप बन जाने के बाद ऊपर से थोड़ा हरा धनिया डालें और गर्मागर्म परोसें।