Go Back
घर पर सब्जी का सूप कैसे बनाएं – सिर्फ 10 मिनट में रेस्ट्रोरेंट जैसा हेल्दी देसी सूप
Shankar Kumar Pathak

घर पर मिक्स वेजिटेबल सूप कैसे बनाएं – सिर्फ 10 मिनट में रेस्ट्रोरेंट जैसा हेल्दी देसी सूप

घर पर सब्जीका सूप कैसे बनाएं
तो क्योंन मैं ही एकदम देसी अंदाज़ में बता दूँ, जैसा मेरी माँ मुझे सिखाती हैं। आज जो तरीकाबताने जा रहा हूँ, वो सिर्फ हेल्दी नहीं, बल्कि सच्चे दिल से बना हुआ स्वाद है — जिसमेंप्यार भी है और सेहत भी।
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings: 5
Course: Soup
Cuisine: Indian
Calories: 180

Ingredients
  

🥕 मिक्स वेज सूप बनाने की सामग्री(Ingredients)
  • 2 टीस्पून सरसों का तेल
  • 1 कप बारीक कटा प्याज़
  • 1 कप बीन्स छोटे टुकड़ों में
  • 1 कप गाजर चॉप की हुई
  • 1 कप मशरूम आप चाहें तो छोड़ सकते हैं
  • ½ कप सेलरी अगर है तो डालिए, नहीं तो छोड़े
  • 1 कप पत्ता गोभी फाइन चॉप्ड
  • 2 इंच अदरक बारीक चॉप की हुई
  • ½ कप शिमला मिर्च
  • 2 हरी मिर्च बारीक
  • 3 कप पानी
  • 3 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 2 टीस्पून डार्क सोया सॉस ऑप्शनल लेकिन रंग और टेस्ट के लिए बढ़िया
  • 1 टीस्पून मैगी मसाला टोटली ऑप्शनल
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक

Method
 

स्टेप 1: सब्जियाँ धोकर काटिए – प्यार से
  1. पहले सारीसब्जियाँ अच्छे से धो लीजिए। बैक्टीरिया, मिट्टी या केमिकल सब साफ हो जाएँगे। फिर सबकोछोटे-छोटे टुकड़ों में काटिए। जितना बारीक, उतना बेहतर।
स्टेप2: सब्जियों को पकाइए – लेकिन सब साथ में 👨‍🍳
  1. एक कढ़ाईमें सरसों का तेल डालिए और गर्म कीजिए। फिर सारी सब्जियाँ एकसाथ डाल दीजिए: प्याज,गाजर, बीन्स, पत्ता गोभी, मशरूम, शिमला मिर्च, अदरक और हरी मिर्च।तीन बातें ध्यान में रखो:
    सब्जियाँ एक साथ डालो तेज आंच पर पकाओ (3–4 मिनट) ज़्यादा देर तक न पकाओ, नहीं तो रंग और क्रंच दोनों उड़ जाएगा
स्टेप3: सूप को बनाओ मजेदार – मसालों का जादू ✨
  1. अब आंच धीमीकर दो और इसमें डालो:
    अब एक कटोरीमें 3 टीस्पून कॉर्नफ्लोर को पानी में घोलकर डाल दो। और तेज आंच पर 5 मिनट पका लो।बस ध्यान रखना — ज़्यादा नहीं पकाना वरना गाढ़ा होकर चिपचिपा हो जाएगा।
    सोया सॉस मैगी मसाला लाल मिर्च पाउडर नमक
स्टेप4: अब गरमा-गरम परोसिए 🥣
  1. गैस बंदकरो, एक बार टेस्ट करके नमक चेक कर लो। अब कटोरी में निकालो, ऊपर से थोड़ा हरा प्याज़या हरा धनिया डालो और देखो — रेस्ट्रोरेंट को भूल जाओगे।