,

आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी – एकदम स्ट्रीट स्टाइल

परिचय :-

आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी  उर्फ ​​छोले टिक्की आलू चाट भारत भर में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड या बहुत सारे स्वाद और बनावट वाला स्वादिष्ट नाश्ता है। इसे एक बार घर पर बनाकर देखें, आपको यह बहुत पसंद आएगा

आलू टिक्की छोले चाट के बारे में :-

हम इस आलू टिक्की छोले चाट को घर पर बहुत ही सरल तरीके से बना सकते हैं। हम इसे कुरकुरा और स्वादिष्ट बनाना सीखेंगे। आज हम इस रेसिपी में इसे उसी तरह बनाने जा रहे हैं जो दिल्ली स्टाइल में सड़क किनारे बिकती है। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए और बिना इधर-उधर की बातें किए आलू टिक्की छोले चाट बनाते हैं।

आलू छोले चाट टिक्की की सामग्री

टिक्की की सामग्री

  • 1 पाउंड (450 ग्राम) आलू
  • 1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 4 चम्मच तेल
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच भुनी हुई मेथी के पत्ते
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 चम्मच अधरख मिर्च और लहसुन का पेस्ट

छोला चाट केले के लिए सामग्री :-

• कप सफेद मटर
• 1/2 कप सफेद चना
• ४ कप पानी
• १ टीस्पून जीरा पाउडर
• १ टीस्पून लालमिर्च पाउडर
• १ टीस्पून गरममसाला
• १ बड़ी इलाइची
• छोटी इलाइची
• दालचीनी
• १ टीस्पून इमली
• १ टीस्पून धनिया पाउडर
• २ टीस्पून कला नमक
• २ टीस्पून सफ़ेद नमक
• २ टीस्पून अदरख मिर्च का पेस्ट
• २ मीडियम साइज का प्याज
• १ टीस्पून हरा घनिया

स्टेप बाई स्टेप आलू टिक्की बनाना सीखें

सबसे पहले हम एक कुकर में 450 ग्राम आलू डाल देंगे और उसमें पांच कप पानी डालकर उसको बंद करके गैस पर बैठा देंगे और इसको 6 सिटी लगा देंगे ताकि हमारा आलू अच्छे से पक जाए

जब ६ लगजए तो हम उसको गैस से उतार कर कुकर में से उबले हुए आलू को एक कटोरी में पानी लेकर उसमें डाल देंगे जब हमारा आलू ठंडा हो जाए तो हम उस उबले हुए आलू का छिलका निकाल कर अलग कर लेंगे
अब इस छिले हुए आलू को एक कटोरी में डालकर इसको अच्छे से मैच कर लेंगे अब हमने आलू को अच्छे से मेंस कर लिया है

अब इसमें हम १/ 2 ब्रेड को ग्राइंड करके इसमें ऐड कर देंगे ताकि हमारा बाइंड अच्छे से हो अब इसमें हम अपनी इनग्रीडिएंट डाल देंगे जैसे 1.2 स्पून जीरा पाउडर और १ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर १/२ टीस्पून कस्तूरी मेथी बुझा हुआ

आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी

ऊपर से २ टीस्पून नमक डालदेगे आप अपने हिसाब से नमक को डाल ले अब इस सब को हम अच्छे से मिला देंगे
अच्छे से मिला लेने के बाद अब हम इसका टिक्की बनाएंगे तो टिकी बनाने के लिए हमें अपने हाथों में थोड़ा सा पानी का यूज़ करना है पानी को थोड़ा सा हाथों पर लगाकर जो हमने मैच किया हुआ आलू है

उसको एक छोटे से आकर का गोला बना कर अपने हाथों से मिला लेंगे फिर इसको अपने दोनों हाथों से दबाकर एक चापुट आकर दे देंगे आकार देने के बाद अब हमारा टिक्की का सेप बनकर तैयार हो गया है आप इसे हम फ्राई करने के लिए तैयार करेंगे

तो अब इस स्टिकी को फ्राई करने के लिए अब हम सबसे पहले एक पेन लेंगे और उसे गैस पर बैठा देंगे जब हमारा पैन थोड़ा गर्म हो जाएगा तो हम उसमें दो टीस्पून तेल डालकर उसे थोड़ा गर्म कर लेंगे जब थोड़ा तेल गर्म हो जाएगा तो हम उस पर अपने टिक्की को डाल देंगे एक-एक करके दो टिक्की डाल देंगे अच्छे से एक साइड पक जाएगी

तो हम उसकी दूसरी ओर पलट देंगे ऐसे ही करके हम सारे टिककी को ऐसे ही कर करके सबको पका लेंगे जब हमारा टिक थोड़ा की क्रिस्पी हो जाएगी तो हम गैस को बंद कर के पैन को उतार कर टिक्की को एक पलेट में निकल लेंगे
अब हमारा आलू टिक्की बनकर तैयार है अब हम छोला चाट बनायेगे

स्टेप बाई स्टेप छोला चाट बनाना सीखें

छोले चाट बनाने के लिए हम सबसे पहले एक कुकर को ले लेंगे उसमें हम एक कप सफेद मटर और साथ में 1/२ कप सफेद चना डालेंगे और उसमें ४ कप पानी डालकर उसमें एक बड़ी इलायची दो दालचीनी का टुकड़ा २ छोटी इलायची डाल देंगे

ताकि उसमें बड़ी इलाइची और छोटी इलाइची का सुगंद आजाये उसके बाद हम कुकर को बंद कर के गैस पर चढ़ा देंगे और कुकर को 6 सीट लगने तक छोड़ देंगे जब हमारा कुकर ६ सिटी लग जाएगा तो हम गैस को बंद करके अपने कुकर को उतार कर उसका ढक्कन खोल कर देख लेंगे कि हमारा चना और मटर अच्छे से उबल गया है या नहीं

तो हमारा मटर और चना अच्छे से उबल गया है तो हम इसे एक छनि की मदद से छान लेंगे ताकि इसका पानी सारा नीचे गिर जाए और हमारा मटर और चना एक साथ रह जाए इसमें से हम जो बड़ी इलायची और छोटी इलायची को डाला था उसका सुगंध इसमें आ गया है

अब हम इस दोनों को बाहर निकाल कर फेंक देंगे अब छोला बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कुकर को फिर से गैस पर रख देंगे उसके बाद हम उसमें एक बड़े मीडियम साइज का चम्मच से तेल को ऐड करेंगे उसके बाद जब थोड़ा तेल गर्म हो जाए तो हम उसमें एक बड़े साइज का प्याज को काटकर डालदेगे
प्याज डालने के बाद हम उसको 4 मिनट के लिए भुज लेंगे ताकि उसका कच्चा पन निकल जाए और हमारा प्याज गोल्डन ब्राउन कलर पर आ जाए उसके बाद हम इसमें

१ टीस्पून जीरा पाउडर साथ में, १ टीस्पून लालमिर्च पाउडर भुना हुआ ,साथ में १ टीस्पून गरममसाला पाउडर , १ टीस्पून इमली का पानी और साथ में १ टीस्पून कस्तूरी मेथी भुना हुआ और १ टीस्पून घनिया पाउडर और लास्ट में २ टीस्पून कला नमक और सफ़ेद नमक डालदेगे नमक आप अपने हिसाब से डाले

अब सब को अच्छे से मिला कर भून लेंगे अगर मसाला सटने लगे तो हम इसमें आधा कप पानी को डालकर इसको ५ मं के लिए भून लेंगे ताकि हमारा मसाला अच्छे से भून जाये और कच्चा पन का टेस्ट न आये

5 मिनट सारे मसाले को भून लेने के बाद अब हम इसमें अपने मटर और चना जो उबाल कर रखा है

उसको डाल देंगे डाल देने के बाद हम इसको मिला कर 10 मिनट के लिए और भूलेंगेजब 10 मिनट भूल जाए तो इसमें हम तीन कप पानी को ऐड करके हम कुकर के ढकन लगाकर २ सिटी तक पका लगे

२ सिटी लग जाने के बाद हम गैस को बंद कर देंगे और अपने कुकर को उतार लेंगे कुकर को उतार लेने के बाद हम उसका ढकन को खोल कर अपने छोले को निकलकर एक कटोरा में रख देंगे अब हमारा आलू टिक्की और छोला चाट बनकर कर तैयार है

आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी परोसे

सबसे पहले हम एक प्लेट में टिक्की को दाल देंगे उसके ऊपर से हम अपने छोले को दाल देंगे ऊपर से थोड़ा चटनी हल्का दही थोड़ा चाट मसाला थोड़ा सेव पूरी और थोड़ा सा हरी चटनी को डालकर सर्व करने के लिए दे देंगे इसे खाने और देखने दोनों में बहुत मजा और स्वादिष्ट होता है 

आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी 

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “आलू टिक्की छोले चाट रेसिपी – एकदम स्ट्रीट स्टाइल”

  1. Pingback: lauki ka raita kaise banta hai - 22 minutes only easy make

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top