प्याज की पकौड़ी कैसे बनाएं – शुरू करते हैं देसी अंदाज़ में
क्यों न आज प्याज की पकौड़ी बनायी जाए। पर उनको ये नहीं पता होता कि आखिर इसे बनाते कैसे हैं। तब वो गूगल पर आकर सर्च करते हैं कि प्याज की पकौड़ी कैसे बनाएं, पर उन्हें उनका मनपसंद और आसान तरीका नहीं मिल पाता।

प्याज की पकौड़ी बनाने की सामग्री (Ingredients)
• 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
• 4 बड़े साइज के प्याज
• 1 कप बेसन
• 1/2 कप हरा पालक (ऑप्शनल)
• 4 हरी मिर्च (चॉप की हुई)
• 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
• 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
• नमक स्वाद अनुसार
• पानी जरूरत के हिसाब से
• 400 ग्राम रिफाइंड तेल (तलने के लिए)
प्याज की पकौड़ी बनाने की विधि (Step-by-Step)
स्टेप 1: प्याज को काटें
सबसे पहले हम 4 बड़े साइज के प्याज लेंगे। उसे दो भाग में काटकर छिलका हटा देंगे। फिर प्याज को पानी से अच्छे से धोकर लंबा-लंबा काट लेंगे। अब इस कटे हुए प्याज को एक कटोरे में डाल दें।

स्टेप 2: प्याज को मसाले और बेसन के साथ मिलाएं
अब प्याज के साथ थोड़ा हरा पालक (अगर हो तो) डालें, साथ में हरी मिर्च, 1 कप बेसन, 1 टीस्पून गरम मसाला, 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर और नमक स्वाद अनुसार डालें।

अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और अच्छे से मिलाकर एक लटपटा मिक्स तैयार कर लें।

स्टेप 3: पकौड़ी को तलें
अब एक कड़ाही को गैस पर रखकर उसमें 400 ग्राम रिफाइंड तेल डालें। गैस का आंच तेज करके तेल को अच्छे से गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो हाथ से थोड़ा-थोड़ा मिक्स उठाकर तेल में डालते जाएं।

अब गैस का आंच मीडियम कर दें और 3–4 मिनट तक पकौड़ी को फ्राई करें। जब वो अच्छे से सुनहरी हो जाएं, तब उन्हें बाहर निकाल लें। ऐसे ही बाकी पकौड़ियों को भी तल लें।

स्टेप 4: पकौड़ी को परोसें
अब तैयार पकौड़ियों को एक प्लेट में रखें, साथ में हरी चटनी और फ्राई की हुई हरी मिर्च रखें। चाहें तो चाय के साथ भी खा सकते हैं। भाई-बहन, माता-पिता सबको बहुत पसंद आएगा।

पकौड़ी को और टेस्टी बनाने के टिप्स
खट्टा स्वाद पसंद करते हैं
ढाबा जैसा स्वाद
मनपसंद मसाले
प्याज की पकौड़ी बनाते समय गलतियां
प्याज का स्वाद
. मिक्स में ज्यादा पानी
पहली बार बना रहे हैं
प्याज की पकौड़ी खाने के नुकसान (Side Effects)
प्याज की पकौड़ी – निष्कर्ष
और हाँ! अगर आप पनीर की रेसिपी पसंद करते हैं तो मेरा ये लेख भी देखिए: क्रिस्पी चिल्ली पनीर – ढाबा स्टाइल
प्याज का पकौड़ी सामग्री जुटाने का समय : 10
प्याज का पकौड़ी बनाने का समय : 10
टोटल समय : 20
कितने लोगो के लिए : 4 लोगो के लिए

White Sauce Pasta Ingredients – व्हाइट सॉस पास्ता में क्या-क्या लगता है

छोले भटूरे – आटे से बने टेस्टी और हेल्दी भटूरे की रेसिपी

sweet corn soup kaise banate hain – मानसून में घर पर बनाएं देसी हेल्दी गरमा-गरम सूप

how to make paneer paratha in hindi स्वाद, सेहत और प्यार का परफेक्ट मेल

घर पर मिक्स वेजिटेबल सूप कैसे बनाएं – सिर्फ 10 मिनट में रेस्ट्रोरेंट जैसा हेल्दी देसी सूप
